Home > Archived > लखनऊ में हुंकार भरने बड़ी संख्या में रवाना हुए एबीवीपी कार्यकर्ता

लखनऊ में हुंकार भरने बड़ी संख्या में रवाना हुए एबीवीपी कार्यकर्ता

लखनऊ में हुंकार भरने बड़ी संख्या में रवाना हुए एबीवीपी कार्यकर्ता
X

-खेरागढ़ से वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर गर्ग गुड्डू ने शुभकामनाएं देकर किया रवाना

आगरा/मधुकर चतुर्वेदी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संघ चुनाव कराने सहित सात सूत्रीय मागों को पूरा करने के लिए आज लखनऊ में हुंकार रैली करने जा रही है। इस रैली को सफल बनाने के लिए आगरा से बड़ी संख्या में छात्र व कार्यकर्ता मंगलवार को आगरा से लखनऊ रवाना हुए। जिसमें बड़ी संख्या जिले के ग्रामीण अंचलों के छात्र व कार्यकर्ताओं की रही। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस तरह के आंदोलन का आयोजन 22 साल बाद कर रही है। ये रैली लखनऊ के काल्विन ताल्लुकेदार कालेज में होगी।
हुंकार रैली को लेकर सबसे अधिक उत्साह जिले की खेरागढ़ विधानसभा के छात्रों व कार्यकर्ताओं में दिखाई दिया। मंगलवार को करीब दो बसों में 1500 से अधिक कार्यकर्ताओं को खेरागढ़ के लोकप्रिय वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुधीर गर्ग गुड्डू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि परिषद कार्यकर्ता इस रैली के माध्यम से शिक्षण पद्धिति व अपने भविष्य को उज्जवल बनाने हेतु रिक्त पदों पर शिक्षकों की तत्काल तैनाती करने, शिक्षण संस्थाओं में 180 दिन पढ़ाई कराए जाने व इंटरमीडियट तक निशुल्क शिक्षा दिए जाने जैसे विषयों को उठाएंगे। वहीं शुभम गर्ग ने कहा कि खेरागढ़ क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह इस रैली को लेकर है। शुभम ने बताया कि हम प्रमुख रूप से विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयो में वुमेन सेल की स्थापना और एसएसटी और ओबीसी छात्रो की स्कॉलरशिप बढाए जाने आदि की मांग करने जा रहे हैं। खेरागढ़ से रवाना होने वालों में अंकित पांडे, जीते सिकरवार, आशुतोष तौमर, हरवीर गुर्जर आदि शामिल रहे। लखनऊ की इस रैली में 1 लाख लोगों के जुटने की संभावना है।

Updated : 23 Nov 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top