दिल्ली यूनिवर्सिटी में पांच वर्षीय जर्नलिज्म कोर्स का सिलेबस तैयार

दिल्ली यूनिवर्सिटी में पांच वर्षीय जर्नलिज्म कोर्स का सिलेबस तैयार
X

नई दिल्ली| दिल्ली यूनिवर्सिटी के अगले सेशन से शुरू हो रहे पांच साल के जर्नलिज्म कोर्स के लिए सिलेबस को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रधानाद्यापक सविता दत्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में सिलेबस तैयार करने से जुड़े पहलुओं पर चर्चा भी हुई।

बैठक में शामिल हुए एक शिक्षक ने बताया कि बैठक में चर्चा हुई कि पत्रकारिता के पांच वर्षीय पाठ्यक्रम में अर्थव्यवस्था, मनोविज्ञान जैसे विषयों के हिस्से को किस तरह शामिल किया जाए जिससे यह पाठ्यक्रम मौजूदा वक्त की जरूरतों को पूरा कर सके।

गौरतलब है कि डीयू के पांच कॉलेजों में अभी पत्रकारिता के स्नातक पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं। अगले साल पांच वर्षीय पत्रकारिता पाठ्यक्रम की शुरूआत के बाद भी इन कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रम जारी रहेंगे।

Next Story