इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित और शिखर बाहर

नई दिल्ली| इंग्लैंड के खिलाफ 9 नवंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पहले दो मैचों के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान किया गया। इस टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इकलौता नया चेहरा हैं। तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की टीम में वापसी हुई जबकि सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भी पहले दो टेस्ट के लिए टीम में बरकरार है लेकिन रोहित शर्मा, के एल राहुल और शिखर धवन चोट के कारण बाहर।
दो टेस्ट के लिए टीम का चयन: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा, गौतम गंभीर, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, हार्दिक पंड्या, उमेश यादव, करूण नायर, अमित मिश्रा, ऋद्धिमान साहा, चेतेश्वर पुजारा, मोहम्मद शमी।
पहला टेस्ट राजकोट में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम 9 से 13 नवंबर को होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिये 5 नवंबर को राजकोट रवाना होगी। सीरीज के अन्य टेस्ट मैच विशाखापट्टनम (17 से 21 नवंबर), मोहाली (26 से 30 नंवबर), मुंबई (आठ से 12 दिसंबर) और चेन्नई (16 से 20 दिसंबर) में खेले जाएंगे।
बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार इंग्लैंड की टीम किसी अभ्यास मैच में नहीं खेलेगी और पहले टेस्ट मैच के लिये राजकोट रवाना होने से पहले वह क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में केवल 5 नवंबर को अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी। सूत्रों ने बताया, ‘अभी के कार्यक्रम के अनुसार उन्हें केवल एक अभ्यास सत्र में हिस्सा लेना है। यदि वे अधिक अभ्यास चाहेंगे तो इसकी व्यवस्था की जाएगी।’