नोटबंदी से परेशान ग्राहकों की सुविधा को आगे आया आर्ट ऑफ लिविंग, किया सहयोग

नोटबंदी से परेशान ग्राहकों की सुविधा को आगे आया आर्ट ऑफ लिविंग, किया सहयोग

सहजनवां (गोरखपुर), 17 नवम्बर। सरकार द्वारा पाँच सौ और हजार के नोट बंद करने के बाद दिक्कतें खड़ी हो गईं हैं। इससे केवल बैंक कर्मचारी ही नहीं, ग्राहकों को भी परेशानियां हैं। इनकी दिक्कतों को बांटने के लिए अब स्वयंसेवी संगठन सामने आने लगे हैं। सहजनवां में इसका नमूना देखने को मिला। एचडीएफसी बैंक की शाखा में धन निकासी को आये ग्राहकों को सहूलियत देने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग कार्यकर्ताओं ने पानी पिलाया और बैंक से सम्बंधित कार्यो में सहयोग किया।

बताते चलें कि पिछले दिनों कई बैंक शाखाओं पर नोट बदलने और लेन-देन करने को आए ग्राहकों में से कुछ गश खाकर गिर पड़े थे। उन्हें लाइन में खड़े लोगों के सहयोग से असोताल पहुंचवाया गया था। इस तरह की घटनाओं के लगातार सामने आने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म था। इसकी चर्चा संगठनों में भी होने लगी। अभी कुछ संगठन इस बारे में विचार कर ही रहे थे कि गुरुवार को आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यकर्त्ता सामने आए और सहजनवां स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा पर कतार लगाये ग्राहकों को पानी पिलाने का काम शुरू कर दिया।

इतना ही नहीं, कई अनपढ़ ग्राहक भी कतार में खड़े थे, जिन्हें फार्म भरना नहीं आ रहा था। कार्यकर्ताओ ने उनके फार्म भरे और धन निकासी व जमा करने में सहयोग किया। बुजुर्ग लोगों के हाथ पकड़ काउंटर तक पहुंचाया। क्षेत्र में इनके कार्यो की प्रसंशा हो रही है।

Next Story