आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र सहित 26 योजनाएं ऑन लाइन

आगरा। आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र हो या फिर ऑनलाइन जनसुनवाई। जिला प्रशासन अब इसे बढ़ावा देगा। घर बैठे समस्या का निस्तारण हो जाए, जिससे लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। इसके लिए सभी ग्राम पंचायतों में लगातार जागरुकता अभियान चलाया जाएगा।
प्रदेश सरकार ने आय, जाति, निवास सहित 26 योजनाओं को ऑनलाइन कर दिया है। छात्रवृत्ति, विधवा, विकलांग, वृद्धा पेंशन सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजी जा रही है। मोबाइल पर इसका मैसेज आ जाता है। कुछ माह पूर्व प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन जनसुनवाई शुरू की थी। जनसुनवाई में जिस संख्या में शिकायतें पहुंचनी चाहिए वह नहीं पहुंच रही हैं। जिले में आज भी 70 फीसदी शिकायतें मैनुअल आती हैं। सिर्फ 30 फीसदी शिकायतें ही ऑनलाइन पहुंचती हैं।
कॉमन सर्विस सेंटरों पर भी कुछ खास भीड़ नहीं रहती है। हर दिन सरकारी कार्यालयों में ही भीड़ दिखती है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन जिले में खुले 700 कॉमन सर्विस सेंटरों में मिलने वाली सुविधाओं का प्रचार करेगा। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में रैलियां निकालकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।