इस्कान मंदिर में दीप महोत्सव का समापन

झांसी। फूटा चोपडा़ स्थित हरे कृष्ण मंदिर इस्कॉन झांसी में मंदिर अध्यक्ष ब्रजभूमिदास प्रभु के सनिध्य में एक माह से चल रहे दीपदान महोत्सव की समाप्ति के अवसर पर प्रात: मंगल आरती के साथ तुलसी पूजा, गुरू पूजा, भगवान श्री गौर निताई भगवान श्री राधाकृष्ण का आज कार्तिक पूर्णिमा पर भव्य श्रंगार किया गया। एवं श्रीमदभगवत कथा के माध्यम से मंदिर के वरिष्ठ करूणा सिंधु प्रभु द्वारा कार्तिक पूर्णिमा एवं दीपदान के अवसर पर प्रकाश ड़ाला।

सायंकाल संध्या आरती के उपरान्त आज काार्तिक मास के आखिरी दिन और दीपदान की आखिरी तिथि के अवसर पर भगवान दामोदर के चित्र पर भव्य दीपदान कर कार्यक्रम का समाप किया गया। जिसमें सैकेडा़ें की संख्या में भक्तों ने आकर दीपदान महोत्सव धर्म लाभ अर्पित किया। कार्यक्रम में गंगाराम शिवहरे , महेश साहू, अजय अग्रवाल, अशोक सेठ, सीताराम कुशवाहा, प्रत्याशी झांसी विधान सभा चन्द्रभान आदिम, संतोष कुशवाहा, राजीव अग्रवाल,सचिन अग्रवाल, विजय अग्रवाल, आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

मंदिर मीडिया प्रभारी मुकेश सिंघल एडवोकेट द्वार उक्त अवसर पर संचालन करते हुए बताया के इस्कॉन की गौशाला में जो भी भक्त गायों को चारे भूसा आदि की व्यवस्था में सहयोंग करना चाहे वह इस्कॉन मंदिर पर मंदिर अध्यक्ष ब्रजभूमिदास प्रभु या गौशाला इंचार्ज महामुनि प्रभु ेसे सम्र्पक कर सकते है। आभार पंडि़त पीयूष रावत द्वारा किया गया।

Next Story