Home > Archived > ताजनगरी से राष्ट्रीय विचारों को गति प्रदान करेंगे देशभर के शिक्षाविद्

ताजनगरी से राष्ट्रीय विचारों को गति प्रदान करेंगे देशभर के शिक्षाविद्

आगरा। हमारा युवक मंहगी शिक्षा प्राप्त करके भी हताशा निराशा और बेरोजगारी से त्रस्त हैं और व्यवसायिक युग में शिक्षा जीवन मूल्यों से दूर हो चुकी है। भारतीय पुरूत्थान हेतु भारतीय जीवन मूल्यों से उपजी, भारतीय ऐतिहासिक अनुभूति से उत्पन्न, भारत हित के लिये शिक्षा व्यवस्था को विकसित करते हेतु भारतीय शिक्षण मंडल द्वारा 18,19 व 20 नवंबर को ताजनगरी में अखिल भारतीय अभ्यास वर्ग का आयोजन करने जा रहा है।

सोमवार को आयोजन स्थल उत्तम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, रूनकत्ता पर भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन के बाद एक बैठक में संघ के आगरा विभाग कार्यवाह केशवदेव शर्मा ने आयोजन की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए। बैठक में भारतीय शिक्षण मंडल के प्रांत मंत्री अमित रावत ने जानकारी दी कि अभ्यास वर्ग में देशभर के मंडलों से 400 पदाधिकारी सहभागिता करेंगे। 17 नवंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रहेगी और 18 से 20 नवंबर तक विभिन्न प्रांतों के विवि के कुलपति, आचार्य, सहायक आचार्य व अन्य शिक्षाविद् शिक्षा से जुड़ी नीतियों पर मंथन करेंगे। भूमि पूजन करने वालों में डॉ. मनोज रावत, संजीव कुमार सिंह, राजेश पालीवाल, अनिल वाष्र्णेय, दीपक कुमार, विकास राय, डॉ. केडी मिश्रा, नीरा शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Updated : 15 Nov 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top