उपचुनाव के बाद मिलेगी बीमारू इकाइयों की वित्तीय मदद

भोपाल। प्रदेश में बीमारू इकाईयों के रुप में पहुंच चुकी औद्योगिक इकाईयों को आर्थिक मदद देने के प्रस्ताव को फिलहाल एक माह के लिए टाल दिया गया है। इसकी वजह है प्रदेश में एक संसदीय एवं एक विधानसभा क्षेत्र में हो रहा उपचुनाव। हालांकि इस प्रस्ताव पर इसी माह चर्चा की जानी थी, लेकिन इसे अब अगले माह के लिए टाल दिया गया है। फिलहाल प्रदेश में करीब पंद्रह सौ इकाईयां ऐसी है, जो मृत स्थिति में पहुंच चुकी हैं। वहीं जो इकाई चल रही है, वह भी वित्तीय कठिनाईयों से गुजर रही हैं।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम विभाग (एमएसएमई) ने इन इकाईयों को वित्तीय सहायता देने के लिए बैठक करने की बात कहीं थी। जिसमें इस बात पर चर्चा होनी थी कि किस इकाई को किस तरह से सहायता दी जा सकती है। हालांकि औद्योगिक भवन भूखंड नियम में इन इकाईयों को जमीन बेचने का हक दिया गया है, जिसके बाद से इकाईयों को वित्तीय सहायता देने की बात भी जोर-शोर से उठी थी।
प्रदेश के एमएसएमई मंत्री संजय पाठक के मुताबिक बीमारू इकाईयों की मॉनीटरिंग की जा रही है। वास्तव में बीमार इकाईयों को राज्य शासन द्वारा लगातार मदद की जा रही है। अब इकाई अपने हिस्से की कुछ जमीन बेचकर वित्तीय संसाधन जुटा सकती है। साथ ही इन इकाईयों के लिए लघु उद्योग निगम द्वारा खरीदी में पचास फीसदी भागीदारी दी जा रही है। इससे वित्तीय हालत सुधर सकती है।