आरक्षकों को परेशानी, बंद कराए देवी के भजन

आरक्षकों को परेशानी, बंद कराए देवी के भजन
X

ग्वालियर,न.सं.। अब आरक्षकों को देवी के पंडाल मे बजने वाले भजनो से भी आपत्ति हो गई है, यही कारण है कि दो आरक्षकों ने शनिवार को महाराजबाड़ा क्षेत्र में एक देवी पण्डाल में बज रहे भजन को बंद करवाने के साथ ही उसे दोबारा न बजाने की चेतावनी भी आयोजकों को दे दी। यह मामला थाने तक पहुंचगया है जहां कि आयोजकों ने थानाप्रभारी से घटना की शिकायत की है। अब इस मामले की जांच की जा रही है। कोतवाली थाना क्षेत्र के नजरबाग मार्केट में यहां के दुकानदारों और क्षेत्रीय लोगो ने पंडाल में देवी की प्रतिमा स्थापित की है, माइक पर श्रदालुओं द्वारा भजन बजाए जा रहे हंै जो आरक्षक देवेन्द्र तोमर और हेमंत कुशवाह को ठीक नहीं लग रहे।

स्थिति यह है कि तीन दिन से यह दोनों आरक्षक पंडाल में पहुंच जाते है और स्पीकर पर बज रहे भजनों बंद करने की कहते हंै। जब आयोजक बहुत परेशान हो गए तो आज वह कोतवाली थाना प्रभारी के पास पहुंच गए और पूरी बात बताई। बताया गया है कि आरक्षकों को जिस भजन से आपत्ति है उसमें पाकिस्तान का नाम है और उनका कहना है कि इस भजन को नही बजाओ।
अब ग्वालियर जैसे शहर में स्ंवतत्रता के साथ भजन भी नही बजा सकते हैं जबकि कश्मीर में लोग सरेआम पाकिस्तान का झंडा लेकर घूमते हं। मामला संगीन होने के साथ चिंतनीय भी है और आरक्षकों की इस हरकत से लोगों में आक्रोश है, इसके चलते उन्होंने थाना प्रभारी को आरक्षकों के विरुद्ध शिकायती आवेदन दिया है। जब इस सम्बध में थाना प्रभारी सुधीर कुशवाह से पूछा गया तो उन्होने ऐसी किसी भी घटना से साफ इंकार कर दिया। उनका कहना था कि मेरे पास कोई भी शिकायत लेकर नहीं आया है और न ही मेरी जानकारी में ऐसा कोई मामला है। उधर हिन्दू जागरण मंच केशव अवस्थी ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि वह मामले को उच्च अधिकारियों तक ले जाएंगे।

***

Next Story