जम्मू। कश्मीर घाटी के हंदवाड़ा जिले के लंगेट में सेना के कैंप पर हमला करने वाले तीन आतंकियों को सेना ने मार गिराया है। तीनों आतंकी सेना की वर्दी में आए थे। सेना ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया हुआ है।
गुरुवार सुबह करीब 5.30 बजे हंदडवाड़ा के लंगेट में सेना की 30 राष्ट्रीय राइफल के कैंप पर आतंकियों ने हमला करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी। सेना द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए। सेना ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर आतंकियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन चला रखा है।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से आतंकी सेना के कैंपों को निशाना बना रहे हैं। पहले उरी स्थित सेना के मुख्यालय पर हमला किया गया। उसके 15 दिनों बाद बारामुला में सेना के कैंप हमला किया और अब हंदवाड़ा में सेना के कैंप पर आतंकी हमला हुआ है।
उरी हमले के बाद सेना द्वारा पीओके में की गई सीमित सैन्य कार्रवाई के बाद आतंकी बौखलाए हुए हैं और अपने कैडर का मनोबल बढ़ाने के लिए भारतीय सेना के कैंपों को निशाना बना रहे हैं।
हंदवाड़ा में सैन्य कैंप पर हमला, तीन आतंकी ढेर
X
X
Updated : 2016-10-06T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire