Home > Archived > हिन्दुस्तान कॉलेज के छात्रों ने समझा तिरस्कृत बुजुर्गों का दर्द

हिन्दुस्तान कॉलेज के छात्रों ने समझा तिरस्कृत बुजुर्गों का दर्द

आगरा। शारदा ग्रुप के प्रतिष्ठित संस्थान हिन्दुस्तान कॉलेज ऑफ सांइस एण्ड टैक्नोलोजी फरह मथुरा के मकैनिकल ब्रांच के लगभग 50 छात्रों ने रामलाल वृद्धआश्रम में बुजुर्गों से मिलकर उनके दुख दर्द को बाँटा। कॉलेज के मानव मूल्य इकाई द्वारा आयोजित शैक्षिक भृमण कार्यक्रम के तहत छात्र रामलाल वृद्धआश्रम में रहने वाले तिरस्कृत बुजुर्गों से मिलकर समाज में फैली हुयी बुराइयों से रूबरू हुए। छात्रों ने शिक्षकों के साथ वृद्धआश्रम में रहने वाले अनाथ, विछिप्त एवं बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें छात्रों द्वारा भजन, नृत्य एवं लघुनाटिका द्वारा उपस्थित समस्त आश्रम निवासियों का मनोरंजन किया।

छात्रों द्वारा दीपावली के अवसर पर अपने हाथों से तैयार दीपक, मोमबत्ती, शुभकामना सन्देश तथा सजावटी सामान आश्रम संचालन शिवप्रसाद शर्मा जी को भेंट किया। कार्यक्रम के अन्त में छात्रों ने स्वलपाहार वितरित किया। आश्रम संचालक द्वारा कॉलेज के निदेशक प्रो. आरके उपाध्याय को आश्रम की तरफ से ‘सेवा शिरोमणी सम्मान’ से सम्मानित किया। छात्रों के दल ने कॉलेज की ह्यूमन वैल्यूज एण्ड प्रोफेशनल इथिक्स की संयोजिका डॉ. ममता शर्मा व समन्वयक डॉ. युधिष्ठिर सिंह, डॉ. केशव देव, श्री सुनील गर्ग, डॉ. वन्दना मित्तल, डॉ. अर्चना गौतम, डॉ. हेमलता जैन, शशि शेखर के नेतृत्व मे कार्यक्रम आयोजित किया। संस्कृतिक कार्यक्रम डिम्पी मिश्रा के निर्देशन मे संपन्न हुआ। छात्रों की तरफ से आयुष सिंह, अक्षय रावत, कार्तिक कुमार, महफजुर रहमान, अभिषेक राठौर आदि ने कार्यक्रम आयोजन एवं संचालन में मुख्य भूमिका निभाई।

Updated : 26 Oct 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top