Home > Archived > इस वर्ष शुभ संयोग लेकर आ रहा करवाचौथ

इस वर्ष शुभ संयोग लेकर आ रहा करवाचौथ

इस वर्ष शुभ संयोग लेकर आ रहा करवाचौथ
X

पति की लंबी आयु और अखंड सौभाग्य के लिए 19 अक्तूबर को सुहागिनें करवाचौथ का व्रत रखेंगी। कार्तिक कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को करवाचौथ मनता है।
ज्योतिषियों का कहना है कि इस वर्ष करवाचौथ पर कई शुभ संयोग बन रहे। वर्षों बाद चंद्र और सूर्य के नक्षत्रों का एक साथ संयोग बन रहा है, जो काफी लाभदायक होगा। करवाचौथ को लेकर सुहागिनों की अपनी तैयारियां हैं और बाजार भी खास तोहफों, डिजाइनर साड़ियों, ब्यूटी पैकेज जैसे ऑफर के साथ तैयार है।

कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि 19 अक्तूबर को मध्यरात्रि 12.49 बजे तक है। इस दिन चंद्रोदय रात में 8.27 में होगा, इसी समय चंद्रमा को अर्घ्यदान किया जाएगा। इस बार करवाचौथ दुर्लभ संयोग लेकर आया है। सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है।

साथ ही, गुरु और बुध कन्या राशि पर हैं और चंद्रमा वृष राशि पर है, जोकि शुक्र की राशि है। इस दिन दो नक्षत्र एक साथ रहेंगे- कृतिका और रोहिणी। कृतिका के देवता कार्तिकेय हैं और नक्षत्र स्वामी सूर्य हैं। रोहिणी के नक्षत्र स्वामी चंद्रमा हैं। इस तरह सूर्य और चंद्रमा के नक्षत्रों का संयोग लाभदायक है, जो कई वर्षों बाद बना है।

Updated : 17 Oct 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top