पुलिस ने इस्लामपुरा क्षेत्र से पकड़ी अवैध आतिशबाजी

पुलिस ने इस्लामपुरा क्षेत्र से पकड़ी अवैध आतिशबाजी
X



मुरैना। कोतवाली पुलिस ने शनिवार की रात्रि को गंदी पोखर क्षेत्र इस्लामपुरा में अपनी कार्रवाई को अंजाम देते हुए भारी मात्रा में अवैध रूप से रखी हुई आतिशबाजी जप्त की है। आरोपी के घर में आतिशीबाजी रखी हुई थी। इसके पास विस्फोटक सामग्री रखने का कोई भी लायसेंस प्राप्त नहीं हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि पप्पू पुत्र मुंशी खां निवासी गंदी पोखर के पास अपने घर में अवैध रूप से आतिशबाजी रखे हुए हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया। घर की तलाशी लेने पर पुलिस को भारी मात्रा में आतिशबाजी मिली। पुलिस ने आतिशबाजी जप्त कर आरोपी को हिरासत में लिया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्रवाई करने में जुटी हुई थी।

Next Story