आने वाले तीन सप्ताह के बीच आपको अपने कारोबार के अनुसार लाभ और उन्नति के अवसर कुछ अधिक ही मिलेंगे। परन्तु इसके साथ आपको शरीर कष्ट या मानसिक क्लेश का भी सामना हो सकता है। शुभ कार्यों में बड़े खर्च का योग भी इस और अगले सप्ताह के दौरान है। इस गुरुवार और शुक्रवार के लगभाग यात्रा भ्रमण बढ़ सकता है जिसमें आप शरीरकष्ट और जल्दबाजी के कारण संभावित क्लेश के प्रति सचेत रहें।
Updated : 2016-10-16T05:30:00+05:30
Next Story