Home > Archived > सिनेमाघरों में पाक कलाकारों का बहिष्कार

सिनेमाघरों में पाक कलाकारों का बहिष्कार

सिनेमाघरों में पाक कलाकारों का बहिष्कार
X



मुम्बई। भारत के सिनेमाघरों में अब पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्मों को प्रदर्शित नहीं किया जायेगा। देशभर में पाकिस्तानी कलाकारों के विरोध के बीच यह फैसला सामने आया है। सिनेमाघर मालिक और एक्सहिबिटर्स एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है। सिनेमा मसलिक और एक्सहिबिटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नितिन दातार ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तानी द्वारा हमारी फिल्मों को प्रतिबंधित करने के बाद हमने भी यह फैसला किया है कि हम पाकिस्तानी कलाकारों और फिल्म जगत के तकनीकी विशेषज्ञों का बहिष्कार करेंगे।

बता दें, भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के विरोध और उनको प्रतिबंध किये जाने की मांग को देखते हुए पाकिस्तानी मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने भी अवैध भारतीय चैनल को प्रतिबंध करने की बात कही है। यह बैन 15 अक्टूबर से लागू हो जायेगा। पाकिस्तान के इस फैसले के बाद भारत के सिनेमाघरों में पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्मों को प्रदर्शित नहीं किये जाने का फैसला लिया गया है। इस फैसले का मनसे ने भी समर्थन किया है। मनसे के अमेय खोपकर ने कहा कि हम इस फैसले के लिए सिनेमा ओनर और एक्सहिबिटर्स एसोसिएशन को बधाई देते हैं।

Updated : 15 Oct 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top