पर्यटन संस्थान में पर्यटन, हॉस्पिटैलिटी एवं फूड साइंस पर होगी अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस

पर्यटन संस्थान में पर्यटन, हॉस्पिटैलिटी एवं फूड साइंस पर होगी अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस



ग्वालियर। अगले माह ग्वालियर एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय नक्शे पर अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता को परिभाषित करेगा। इसका श्रेय भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान को प्राप्त होने जा रहा है। इस संस्थान द्वारा देश में पहली बार 9-12 नवंबर, 2016 को पर्यटन, हॉस्पिटैलिटी एवं फूड साइंस पर अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा हैं।

संस्थान के डायरेक्टर संदीप कुलश्रेष्ठ ने स्वदेश से विशेष बातचीत में बताया कि कार्यक्रम में विशेष रूप से पर्यटन, हॉस्पिटैलिटी एवं फूड साइंस विषयों पर शोधार्थियों द्वारा शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय पर्यटन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) महेश शर्मा होंगे। कार्यक्रम के लिए अभी तक विभिन्न देशो के 80 प्रतिभागियों ने नामांकन करा लिया वहीं देशभर से लगभग 150 प्रतिभागी शामिल होंगे, इस दौरान सन 2050 में पर्यटन क्षेत्र किस ओर करवट लेगा विषय पर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी, कार्यक्रम का मुख्य आयोजक भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान, ग्वालियर है एवं सह आयोजक फ्रांस का तुलुस विश्वविद्यालय और मलेशिया का टेलर विश्वविद्यालय है।

*****

Next Story