आजीवन सहयोग निधि की बैठक 17 को भोपाल में

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं आजीवन सहयोग निधि के प्रदेश प्रभारी रघुनंदन शर्मा ने बताया कि प्रदेश में पार्टी द्वारा 11 फरवरी को पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्य तिथि 'समर्पण दिवस के रूप में अजीवन सहयोग निधि का संग्रह प्रारंभ किया जायेगा। अजीवन सहयोग निधि को लेकर पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष एवं सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर, भोपाल में 17 जनवरी को प्रात: 10 बजे आवश्यक बैठक आहूत की है।
बैठक में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष,मोर्चा के अध्यक्ष एवं महामंत्री, पार्टी के सभी महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष, नगरपालिका अध्यक्ष, संभागीय संगठन मंत्री और आजीवन सहयोग निधि के जिला प्रभारी भाग लेंगे।
Next Story