ईंट लेकर दौड़ा बकायादार, मामला दर्ज
ग्वालियर। बिजली का बकाया बिल जमा नहीं करने पर कनेक्सन काटने गए सहायक यंत्री व सुरक्षा कर्मी से युवक उलझ गया और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने युवक और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित रामाजी का पुरा में बिजली विभाग के सहायक यंत्री नीरज दुबे टीम के साथ बकाया बिल राशि वालों के यहां पर चैकिंग कर रहे थे। जाहिद खान पर चार हजार दो सौ रुपए बिल बकाया था। टीम ने बिल जमा कराने के लिए कहा तो जाहिद ने बिल की रकम जमा करने से इनकार कर दिया। इस पर सहायक यंत्री ने अपने आदेश स्टाफ को कनेक्सन काटने का दिया। जाहिद कनेक्सन काटने की सुनते ही आगबवूला हो गया और झगड़ा करने पर उतारू हो गया। चुनौती देते हुए जाहिद और उसके साथियों ने कहा कि कौन हमारा कनेक्सन काटता है। सहायक यंत्री नीरज दुबे से बदतमीजी से बात करने पर जब सुरक्षा कर्मी राजकिशोर शुक्ला ने उसे रोका तो वह उनसे भी उलझ गया और फिर उसने दोनों लोगों के साथ मारपीट कर ईंट से हमला कर दिया। जाहिद ने सहायक यंत्री और सुरक्षाकर्मी को जान से मारने की धमकी तक दे डाली। बाद में बिजली विभाग की टीम मौके से वापस लौट आई और बहोड़ापुर थाने में शिकायत की। पुलिस ने नीरज दुबे की रिपोर्ट पर जाहिद और उसके साथियों के खिलाफ धारा 353, 506, 323, 294 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सहायक यंत्री व सुरक्षा कर्मी के साथ मारपीट
Updated : 2016-01-06T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire