भारत स्वाभिमान ट्रस्ट का स्थापना दिवस मनाया

झांसी। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर जिला कार्यालय में एक गोष्ठी जगदीश द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई। इसका उद्घाटन संगठन के महामंत्री आदित्य आर्य ने किया। इस अवसर पर संगठन के कार्यकलापों पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला।
विगत माह प्रशिक्षित सह योग शिक्षकों को प्रमाण पत्र वयोवृद्ध योगाचार्य आरडी बाजपेई ने प्रदान किये। साथ ही योग कक्षा के साथ यज्ञ का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के प्रमुख पदाधिकारी ओपी कालरा, पीएन द्विवेदी, हरीचरण विश्वकर्मा, ओंकार नायक, श्रीमती कृष्णा सक्सेना, शशि तिवारी, मधू अग्रिहोत्री, सुमन पुरोहित, नीता अवस्थी, किशोरीलाल, पीसी सचान, लाखन सिंह उपस्थित रहे। संचालन श्याम बुधौलिया ने एवं आभार रविकांत दुबे ने किया।

Next Story