उपनिरीक्षक को लगाया 80 हजार का चूना
एटीएम कार्ड का नम्बर पूछकर की शॉपिंग
ग्वालियर। एक बीएसएफ उन निरीक्षक के एटीमए कार्ड का नम्बर पूछने के बाद ठग ने अस्सी हजार रुपए की ऑनलाइन शॉपिंग कर ली। खाते से रकम निकलने का पता चलते ही पीडि़त ने आईटी सेल में शिकायत की है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
सीमा सुरक्षा बल टेकनपुर में पदस्थ उप निरीक्षक विश्वेश्वर सिंह महाराजपुरा बीएसएफ कॉलोनी में रहते हैं। इनका एयरफोर्स रोड स्थित एसबीआई मे खाता है, विश्वेश्वरसिंह अपना एटीमए कार्ड घर पर ही रखते हैं। सोमवार को मोाबइल पर फोन आया तो उनकी नातिन बेटू 5 वर्ष ने फोन रिसीव कर लिया। फोन ठग का था मासूम की आवाज सुनकर ठग उससे ही बात करने लगा और एटीएम कार्ड के बारे में पूछा तो बेटू ने बता दिया कि दादा कार्ड अलमारी में रखते हैं। इसके बाद बेटू अलमारी से एटीएम उठा लाई और उसने सही नम्बर ठग को बता दिए। एक घंटे के भीतर ठग ने अस्सी हजार रुपए की ऑनलाइन शॉपिंग कर ली।
यूपी वोडाफोन कम्पनी में विश्वेश्वरसिंह का बेटा नौकरी करता है। जब उसके मोबाइल पर 80 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया तो घर पर फोन लगाकर पूछा। मना करते ही विश्वेश्वरसिंह तत्काल बैंक गए और अपना एटीएम कार्ड लॉक कराया। इसके बाद आईटी सेल में शिकायत की । मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
बेटू है फोन पर बात करनेकी शौकीन
विश्वेश्वरसिंह ने बताया है कि उनकी नातिन बेटू मोबाइल फोन पर बात करने की काफी शौकीन है जब भी किसी का फोन आता है वह उसे उठाकर बातें करने लगती है।