पठानकोट हमले के चौथे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी
पठानकोट | पंजाब के पठानकोट एयरफोर्स बेस में सेना, एनएसजी और अन्य सुरक्षा एजेसियों के जवानों का संयुक्त सर्च ऑपरेशन जारी है। बेस के बाहर भी सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। एनआईए की टीम भी बेस के अंदर पहुंच गई है। सुरक्षाबल एयर फोर्स बेस के पूरे इलाके को स्कैन कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि कोई आतंकी कहीं छिपा तो नहीं है। जब तक वे सुनिश्चित नहीं हो जाते हैं तब तक सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा। रक्षा सूत्रों ने कहा कि पंजाब स्थित एयरबेस पर गोलीबारी आज सुबह बंद हो गई। एयरबेस पर हमला शनिवार तड़के किया गया था। उन्होंने कहा कि रक्षा प्रतिष्ठान की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए खोज एवं तलाशी अभियान जारी हैं।
वहीं, भारत ने इस हमले को लेकर पाकिस्तान को सबूत सौंपे हैं। उधर, एनआईए ने पंजाब के पठानकोट में वायुसेना स्टेशन पर हुए आतंकवादी हमले के पीछे की पूरी साजिश की जांच के लिए तीन मामले दर्ज किए और समझा जाता है कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले को अंजाम दिया है। रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर वायुसेना और थलसेना प्रमुखों के साथ आज पठानकोट वायुसेना अड्डे का दौरा करेंगे। एनएसजी ने दावा किया कि एयरबेस अब पूरी तरह सुरक्षित है।