आतंकी हमले को देखते हुए दिल्ली में हाई अलर्ट

नई दिल्ली। पठानकोट आतंकी हमले के बाद प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों द्वारा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संभावित हमले को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में भी दो आतंकियों के घुसने की खबर हैं।
दिल्लीवासियों को सतर्क करते हुए पुलिस कमिश्नर बस्सी ने ट्वीट किया कि अगर उन्हें कुछ भी गलत होने की जानकारी मिले तो तुरन्त ही दिल्ली पुलिस को रिपोर्ट करें। किसी तरह की गड़बड़ी होने का अंदेशा होने पर वे 100 नंबर या हेल्पलाइन नंबर 1090 पर जानकारी दे सकते है। साथ ही पुलिस कमिश्नर बस्सी ने दिल्ली पुलिस के सुरक्षा बलों से सभी भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता बनाए रखने का आदेश भी दिया है।
इससे पहले खुफिया सूत्रों ने दिल्ली पुलिस को सर्तक करते हुए जानकारी दी है कि पठानकोट हमले के बाद आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बड़े हमले करने की फिराक में है। इसके लिए दो आतंकवादी दिल्ली में घुस चुके है। इसी को लेकर दिल्ली में हाईअलर्ट कर दिया गया है।