भैंसों से भरे दो ट्रक पकड़े
कोलारस। लुकवासा पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर शिवनाथ होटल के पास मंगलवार की देर रात्रि मुखविर से मिली सूचना के आधार पर लुकवासा चौकी प्रभारी हुकुम सिंह मीणा अपने साथी पुलिस कर्मियों के साथ लुकवासा चौकी से कुछ ही दूरी पर स्थित होटल शिवनाथ के पास दो भैंसों से भरे ट्रकों को पकडऩे में कामयाव हुये। और पकड़े गये दोनों ट्रकों में सवार भैंस,पड़े एवं उनके वछड़ों को कटने से पूर्व कोलारस पुलिस थाने से किसानों को सुपुदर्गी में सौप दिये। कोलारस पुलिस थाने क्षेत्र की सीमा से सटे लुकवासा पुलिस चौकी क्षेत्र से मंगलवार की रात्रि मुखविर से मिली सूचना के आधार पर दो ट्रकों को पकडऩे में पुलिस ने सफलता प्राप्त की। पुलिस के अनुसार ट्रक क्रमांक-एम पी 09 एच एच 0696 एवं दूसरे ट्रक क्रमांक एम पी 09 एच एच 0399 उक्त दोनों ट्रकों में 32 एवं दूसरे में 55 भैंसे,पड़े एवं उनके वछड़े बोरियों की तरह ठूस ठूस कर भरे हुये थे। जिन्हें लुकवासा पुलिस चौकी की मदद से कोलारस पुलिस थाने लाया गया। जहां बुधवार को दोनों ट्रकों से मवेशियों को बाहर निकाला गया। एवं उक्त घटना में पशुओं पर अत्याचार एवं उन्हें काटने के लिये ले जाने वाले चालक एवं उसमें सवार व्यापारियों पर कोलारस पुलिस ने अपराध क्रमांक-32-16 धारा पशु क्रूरता अधिनियम के अलावा पशुओं का अवैध परिवहन करने की धाराओं के तहत मामला चार आरोपियों सहित ट्रकों पर दर्ज किया गया है। चारों आरोपियों में आवेद कुर्रेशी निवासी आगर मालवा,रफीक मुश्लमान निवासी जिला सारंगपुर, आवेद कुरैशी निवासी जिला सारंगपुर, नवाब खांं निवासी जिला सारंगपुर चारों आरोपियों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम एवं पशुओं के अवैध परिवहन करने की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।