चतुर्थ श्रेणी के 4 पदों के लिए हजारों ने की दावेदारी
गुना। जिला न्यायालय में साक्षात्कार के लिए आज ुयवां का सैलाब उमड़ पड़ा। साक्षात्कार जिला न्यायालय में चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों के लिए उमड़ा था। गंभीर बात यह रही कि वाहन चालक, स्वीपर, भृत्य और चौकीदार के सिर्फ 4 पदों के लिए हजारों की संख्या में उम्मीद्वारों ने दावेदारी जताई। इन उम्मीद्वारों ेमें एमए, बीएड जैसे उच्च शिक्षित युवा भी शामिल रहे। इस दौरान न्यायालय में व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। उल्लेखनीय है कि जिला न्यायालय में चतुर्थ श्रेणी के रिक्त 4 पदों की भर्ती के लिए विगत माह विज्ञिप्त जारी की गई थी। जिसके लिए युवाओं ने अपने-अपने आवेदन मय योग्यता प्रमाणपत्रों के साथ मांगे गए दस्तावेजों सहित जमा कर दिए थे। आवेदनों की जांच के बाद तय उम्मीद्वारों को आज साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था।
साक्षात्कार के लिए उमड़ा सैलाब
Updated : 2016-01-24T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire