मोगादिशु। बीती देर रात सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक होटल में आतंकवादियों ने हमला कर दिया, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि हमलावर अलकायदा से जुड़े आतंकी संगठन अलशबाब से संबंध रखते हैं।
सोमालिया पुलिस ने जानकारी दी है कि समुद्र के किनारे बने एक होटल पर अलशबाब के कुछ आतंकवादी दो कार में बम विस्फोट कर रेस्तरां में घुस गए और अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस अप्रत्याशित हमले में 20 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा सैकड़ा घायल हुए हैं।
पुलिस का कहना है कि हमले का जवाब देने के लिए सोमालियाई सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और वहां फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों के विरूद्ध सुरक्षाबलों की कार्रवाई पूरी रात चलती रही और उसने रेस्तरा के भीतर की अपनी कार्रवाई आज तड़के समाप्त की। आतंकवादी गुट अलशबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
सोमालिया के होटल पर आतंकी हमले में 20 की मौत
Updated : 2016-01-23T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire