मेलबोर्न| भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी साथी खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर लगातार 32वीं जीत हासिल करते हुए आस्ट्रेलिया ओपन के तीसरे दौर में जगह बनाईI
विश्व की नंबर एक महिला युगल खिलाड़ी सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने महिला युगल के दूसरे दौर के मुकाबले में उक्रेन की नाडिया किचहेंओक और लुडमयला को एक घंटे का समय लेते हुए ६-२, ६-३ से हरायाI
सानिया और हिंगिस का तीसरे दौर के मुकाबले में रूस की श्वेत्लन क्कुज़्नेत्सोव और इटालियन की रोबेर्तो विंची से सामना होगा| शीर्ष वरीय सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने हाल ही में अपने इस वर्ष की शुरुआत सिडनी ओपन खिताब जीतने से की थी I
Updated : 2016-01-23T05:30:00+05:30
Next Story