दिन में धूप से राहत, शाम ढलते ही बढ़ी सर्दी
न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री पर आया
ग्वालियर। दो दिन के कोहरे के बाद शुक्रवार को आसमान साफ हो गया। दिन में निकली तेज धूप ने से लोगों को सर्दी से राहत मिली लेकिन शाम ढलते ही सर्दी फिर बढ़ गई। मौसम विभाग का कहना है कि आसमान साफ रहने पर सर्दी और सताती रहेगी। वहीं तेज सर्दी के कारण शुक्रवार को न्यूनतम तामपान 6.3 डिग्री से घटकर 3.5 डिग्री पर आ गया।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अधिकतम तापमान 22.9 डिग्री रहा जो सामान्य से 0.1 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 3.4 डिग्री कम है। मौसम विभाग ने बताया कि सुबह की आद्र्रता 94 प्रतिशत रही जो शाम को घटकर 61 प्रतिशत रह गई।
घर से नहीं निकले नन्हे-मुन्ने
शहर में पड़ रही तेज सर्दी ने सभी का हाल बेहाल कर रखा है। सर्दी के कारण जहां लोगों की दिनचर्या में परिवर्तन आ गया है, वहीं नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी घर से निकलना बंद कर दिया। तेज सर्दी के कारण शाम के समय से बाजारों में सन्नाटा पसरना शुरू हो गया है तो दुकानदार भी अपनी दुकानें जल्द बंद करने लगे हैं।