तीन साल से ओटी बंद, मरीज परेशान

ग्वालियर। किला गेट रोड स्थित सिविल अस्पताल में प्रतिदिन 700 से 800 मरीज उपचार के लिए आते हैं, लेकिन मरीजों को अस्पताल में ऐसी कोई सुविधा नहीं मिलती जो उन्हें मिलनी चाहिए। यदि कोई मरीज गम्भीर अवस्था में यहां पहुंचता है, तो उसे सीधा जिला अस्पताल या फिर जयारोग्य चिकित्सालय भेज दिया जाता है। सिविल अस्पताल के जीर्णोंद्धार के कारण तीन साल पहले ओटी को बंद कर दिया गया था जो आज तक चालू नहीं की गई है।
उल्लेखनीय है कि अस्पताल के जीर्णोंद्धार के दौरान ओटी को दूसरी मंजिल पर बनाने का प्रस्ताव बनाया गया था, लेकिन कुछ कारणों के चलते अस्पताल एक ही मंजिल बन सका, दूसरी मंजिल आज तक नहीं बन पाई। इसके चलते पुराने भवन में बने एक कमरे में ओटी को तब्दील तो कर दिया गया, लेकिन आज तक यहां एक भी ऑपरेशन नहीं किए गया। पुरानी ओटी को दुरुस्त करने के लिए विधायक जयभान सिंह पवैया ने जिलाधीश व अन्य अधिकारियों को निर्देश भी दिए थे। यहां तक की उन्होंने विधायक निधि से इसके लिए पचास प्रतिशत राशि भी प्रदान कर दी। लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा शेष राशि नहीं दी गई। जिसके चलते पुरानी ओटी को चालू नहीं किया गया। जब अस्पताल का जीर्णोद्धार कार्य शुरू किया गया था, उस समय अस्पताल के गायनिक विभाग को बिरला नगर स्थित प्रसूति गृह में शिफ्ट कर दिया गया था। योजना बनाई गई थी कि जब नए भवन का कार्य पूर्ण हो जाएगा तो गायनिक एवं ओटी को सिविल अस्पताल में ही वापस शिफ्ट कर दिया जाएगा, लेकिन आ तक यह कार्य नहीं हो सका।

Next Story