नई दिल्ली | पर्थ में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण को व्यर्थ करते हुए टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज के पहले वनडे में मेजबानों के सामने जीत के लिए 310 रनों का लक्ष्य रखा है। रोहित शर्मा 171 रन बनाकर नॉटआउट लौटे जबकि विराट कोहली ने 91 रनों की शानदार पारी खेली। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में तीन विकेट पर 309 रन बनाए, जो ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का बेस्ट स्कोर भी है। रवींद्र जडेजा 5 गेंद पर 10 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।
कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा था। धौनी 13 गेंद पर 18 रन बनाकर फॉकनर का दूसरा शिकार बने थे।
विराट कोहली का विकेट जेम्स फॉकनर के खाते में गया। फॉकनर ने एरोन फिंच के हाथों कोहली को कैच कराया। विराट 97 गेंद पर 91 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह से 167 मैचों की 159 पारियों में 6922 रन हो गए हैं और वो एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड से 78 रन पीछे हैं। अगर वो 7 पारियों से पहले इतने रन बना लेते हैं तो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
रोहित ने 122 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से सेंचुरी जड़ी। इससे पहले भारत को 36 रन पर शिखर धवन के रूप में पहला झटका लगा था। धवन 9 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने थे। इसके बाद से रोहित और विराट ने दूसरे विकेट के लिए 207 रनों की साझेदारी निभाई। ऑस्ट्रेलिया के दो नए गेंदबाजों के लिए यह मुश्किल मैच रहा। जोएल पेरिस ने 8 ओवर में 53 रन खर्चे जबकि बोलैंड ने 10 ओवर में 74 रन लुटा डाले।
पर्थ में खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज के पहले वनडे में टीम इंडिया की ओर बरिंदर सरन इस मैच में डेब्यू कर रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया में भी दो नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
Latest News
- गोरखपुर इंडस्ट्रियल एरिया बना उद्यमियों की पहली पसंद, 1000 करोड़ के निवेश प्रस्तवित
- उप्र के सभी मंडल मुख्यालयों में हर माह लगेगा रोजगार मेला, 20,204 को नौकरी देने का लक्ष्य
- ये...है ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री, जिन्होंने चुनाव के दौरान जीत के लिए थामा था भगवा
- विधानसभा में बोले मुख्यमंत्री, भाजपा सरकार में अपराध किसी भी प्रकार का हो, वह अक्षम्य
- ज्ञानवापी मामले में कोर्ट ने सर्वे पर सभी पक्षों से मांगी आपत्ति, 26 मई को होगी सुनवाई
- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, केएल राहुल को मिली कमान
- राज्यसभा के लिए 15 राज्यों की 57 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू, 10 जून को होगा मतदान
- Cannes में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को मिला एक्सिलेंस इन सिनेमा अवॉर्ड, फैंस हुए खुश
- भांजे ने ईडी को बताया, धरती के किस कोने में छिपा है "D-गैंग का सरगना दाऊद इब्राहिम"
- क्वाड देशों ने चीन की तानाशाही पर जताई चिंता, खोजेंगे अराजकता पर अंकुश की राह

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 310 रनों का लक्ष्य, रोहित 171 पर नॉटआउट लौटे
X
X
Updated : 2016-01-12T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire