इंडोनेशिया में 69 तीव्रता वाले भूकंप के झटके

जकार्ता। इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी में स्थित तालौद द्वीप पर 6.9 तीव्रता वाले भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के इन जबरदस्त झटकों के बावजूद भूकंप-विज्ञानियों ने सुनामी की आशंका से इंकार किया है।
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग के मुताबिक स्थानीय समयानुसार सोमवार देर रात 12 बजकर 38 मिनट पर आये भूकम्प की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.9 मापी गई। भूकंप का केन्द्र इंडोनेशियाई द्वीप मोलुका से 330 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम था और इसकी गहराई भूतल से 102 किलोमीटर नीचे दर्ज की गई ।
जानकारी हो कि पिछले कुछ दिनों में दुनिया के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। गत 8 जनवरी को अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं, जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 मापी गई थी ।

Next Story