Home > Archived > राजधानी में सम-विषम योजना लागू

राजधानी में सम-विषम योजना लागू

राजधानी में सम-विषम योजना लागू
X

नई दिल्ली। नए साल के पहले दिन से देश की राजधानी दिल्ली में सम-विषम योजना लागू हो गई । बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए लागू की गई योजना के तहत पहले दिन मुख्य सड़कों पर विषम नम्बर वाली कार चलती नजर आई। इस दौरान सड़कों पर नजर आई सम नंबर की कारों का चालान करके ट्रैफिक पुलिस ने चालकों को वापस जाने के निर्देश दिए ।
दिल्ली में शुक्रवार से शुरू हुई सम-विषम योजना के पहले दिन मुख्य सड़कों को छोड़ कर अन्य जगहों पर बड़ी संख्या में सम वाहन सड़कों पर दौड़ते नजर आए । पहले दिन विषम गाड़ियों के बीच नजर आने वाली सम नंबर की कारों का चालान करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवानों को कई तरह की दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। सहयोग और असहयोग के बीच योजना का असर सड़कों पर भी दिखाई दिया I राजधानी की सड़कों पर रोजाना की अपेक्षा आज कारों की तादाद काफी कमी रही और आम जनता को जाम का सामना नहीं करना पड़ा । साथ ही सुबह के दौरान होने वाले प्रदूषण में भी कमी दर्ज की गई । योजना को सफल बनाने के लिए दिल्ली पुलिस, एनएसएस, सिविल डिफेंस के साथ ही आप पार्टी के वालंटियर भी तैनात किए गए हैं। वालंटियरों की दो सौ टीमें दिल्ली के 200 स्थानों पर तैनात की गई हैं । टीम के सदस्य नियम का उल्लंघन करने वाले कार चालकों को गुलाब का फूल देकर, नियम का पालन करने की हिदायत देते नजर आए ।

Updated : 1 Jan 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top