न्यूजीलैंड टीम करेगी शानदार वापसीः विलियम्सन
वेलिंगटन। तीसरे एकदिवसीय मैच में श्रीलंका के हाथों आठ विकेट से आश्चर्यचकित हार से न्यूजीलैंड घबरा रही है लेकिन टीम के कप्तान विलियम्सन को भरोसा है कि उनकी टीम पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के चौथे मैच में शानदार वापसी करेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में श्रीलंक के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 46.2 ओवर में ही 277 रन का लक्ष्य पाकर मैच अपने नाम किया था।
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजी दिलशान और गुणथिलाका ने पहले विकेट के लिए 98 रन शानदार साझेदारी निभाई थी। न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान ब्रैंडन मैक्कुल की गैरमौजदूगी में कप्तान बने विलियम्सन ने स्वीकार किया कि वह मैच एकतरफा रहा। उन्होंने कहा कि मेजबान टीम थोड़े से समायोजन के साथ अगले मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करेगी। तीसरे मैच में हार के बाद भी न्यूजीलैंड श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रहा है और चौथा एक दिवसीय मैच शनिवार को नेल्सन में खेला जाएगा।