दो पीसीओ एवं दो सचिव निलंबित

भिण्ड। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रवीण सिंह द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बनाए गए शौचालय की जानकारी में प्रस्तुत फोटोग्राफ कूट रचित (एडिट की हुई फोटो) प्रस्तुत कर करने पर से जनपद पंचायत भिण्ड के क्षेत्र की ग्राम पंचायत मानपुरा के सचिव नरोत्तम सिंह, ग्राम पंचायत बझाई के सचिव रामवीर श्रीवास, पीसीईओ जनपद भिण्ड शिवसिंह चौधरी एवं अनिल प्रताप सिंह भदौरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
प्रभारी एवं लेखापाल का पांच दिवस का वेतन काटने के आदेश : सीईओ जिला पंचायत प्रवीण सिंह द्वारा शौचालय निर्माण से संबंधित प्रकरण की प्रस्तुत की गई नस्ती बिना परीक्षण के भेजने के आरोप में जिला पंचायत भिण्ड के स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी एवं लेखापाल का पांच दिवस का वेतन काटने का भी आदेश दिए हैं।

Next Story