बिहार विधानसभा चुनाव: 5 चरणों में होगा मतदान, 8 नवंबर को मतगणना

नई दिल्ली। आखिरकार चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऎलान कर दिया है। राज्य में पांच चरणों में 12 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच चुनाव होंगे। जबकि 8 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने कहा, "आदर्श आचार संहित तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।" कुल 243 सदस्यों वाले बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो जाएगा।
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, मतदान का प्रथम चरण 12 अक्टूबर, दूसरा चरण 16 अक्टूबर, तीसरा चरण 28 अक्टूबर, चौथा चरण एक नवंबर, जबकि पांचवां और अंतिम चरण पांच नवंबर को संपन्न होगा।
पहले चरण के मतदान के लिए 16 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी। दूसरे चरण की वोटिंग 16 अक्टूबर को होगी, जबकि इसके लिए 21 सितंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। इसी तरह तीसरे चरण का मतदान 28 अक्टूबर को, चौथे चरण का मतदान 1 नवंबर और पांचवें चरण की वोटिंग 5 नवंबर को होगी। वोटों की गिनती 8 नवंबर को की जाएगी और इसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे। पहले चरण में 49 सीटों पर चुनाव होंगे, जबकि दूसरे चरण में 32 सीटों पर। तीसरे चरण में 50 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, चौथे चरण में 55 सीटों पर और पांचवें चरण में 57 सीटों पर मतदान होगा।
राज्य में चुनाव की तैयारियों से आयोग ने संतुष्टि जताई है। बिहार में 6.68 करो़ड मतदाता हैं। जबकि 243 विधानसभा सीटों में से 47 नक्सल प्रभावित हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम अहमद जैदी ने कहा कि आयोग प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि तारीखों का चयन त्योहारों को ध्यान में रखकर किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर हेलीकॉप्टर, मोटर बोट और घु़डसवार दल की मदद से चुनाव की निगरानी की जाएगी।