प्रधानमंत्री मोदी की ताजिकिस्तान यात्रा से सहयोग के नए रास्ते खुले : राष्ट्रपति मुखर्जी

नई दिल्ली। ताजिकिस्तान के 24वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने ताजिकिस्तान की सरकार तथा जनता को बधाई दी हैं। ताजिकिस्तान गणराज्य के राष्ट्रपति इमोमाली रहमान को भेजे अपने बधाई संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि मैं ताजिकिस्तान की सरकार और उसके समस्त नागरिकों को ताजिकिस्तान के 24वें स्वाधीनता दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हुँ। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण व सांस्कृतिक संबंधों की एक मजबूत नींव है। साथ ही दोनों के जो आपसी रिश्ते विद्यमान है वो ऐतिहासिक साझा इतिहास एवं क्षेत्र के समान शांति और समृद्दि के व्यापक दृष्टिकोण पर आधारित हैं।
राष्ट्रपति मुखर्जी ने गत जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ताजिकिस्तान यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि इस यात्रा से दोनों के बीच संबंधों को नई स्फूर्ति मिलने के साथ ही सहयोग के नए रास्ते भी खुलेंगे।