इलाज करवाने भटकते रहे परिजन, चिकित्सकों ने नहीं सुनी फरियाद

रात भर तड़पती रही प्रसूता


गुना। जिला अस्पताल के प्रसूतिगृह की व्यवस्थाएं तमाम दर्दनाक घटनाओं और चेतावनियों के बावजूद सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते रोज ही ऑपरेशन के लिए ले जाई जा रही एक प्रसूति महिला स्ट्रेचर टूटने से बाल-बाल बची थी, वहीं अब एक प्रसूता महिला के इलाज के अभाव में रात भर तड़पते रहने का मामला सामने आया है। राघौगढ़ निवासी इस महिला के परिजन इलाज के लिए पूरी रात भटकते रहे। इस बीच उन्होने जहाँ चिकित्सकों के फोन घनघनाए तो उनके घरों पर भी दस्तक दी। किन्तु उनकी फरियाद नहीं सुनी गई। बाद में काफी परेशान होने के बाद अलसुबह कहीं जाकर महिला को इलाज नसीब हो सका।

चिकित्सकों ने नहीं उठाए फोन
बताया जाता है कि राघौगढ़ क्षेत्र निवासी महिला राधाबाई पत्नी हेमराज सैनी को प्रसव के लिए जिला अस्पताल के प्रसूति गृह में भर्ती कराया गया था। इसी बीच बीती रात प्रसूता की हालत बिगड़ गई। इस दौरान प्रसूता को तेज दर्द होने लगा। प्रसूता के भाई दिनेश सैनी ने बताया कि उन्होंने अस्पताल में मौजूद चिकित्सक को उक्त जानकारी दी। इस पर चिकित्सक ने महिला की हालत गंभीर बताते हुए उसे उच्च उपचार के लिए ग्वालियर ले जाने की सलाह दी। चूंकि महिला की हालत गंभीर थी, इसलिए उसे ग्वालियर ले जाना संभव नहीं था। यहीं बात परिजनों ने चिकित्सक से कहीं, किन्तु उनकी बात को अनसुना कर दिया गया। इसके बाद परिजनों ने अन्य चिकित्सकों सहित सिविल सर्जन, सीएमएचओ आदि के फोन भी घनघनाएं, किन्तु किसी ने फोन नहीं उठाए। परिजनों ने सिविल सर्जन के घर भी पहुँचने की बात कहीं। इस बीच पूरी रात महिला दर्द से तड़पती रही। इसके चलते परिजनों ने अपने परिचितों के साथ अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और परिजनों को समझाईश देकर शांत कराया।

अलसुबह हुआ ऑपरेशन
परिजनों द्वारा हंगामा मचाने के बाद पुलिस के मौके पर पहुंचने पर चिकित्सक भी नींद से जागे और अलसुबह महिला का ऑपरेशन के जरिए प्रसव कराया गया। बताया जाता है कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है। किन्तु रात भर प्रसूता के तड़पने की घटना से जिला अस्पताल के प्रसूतिगृह के बद्तर हालात फिर एक बार सामने आ गए है।
दिन में टूटी थी स्ट्रेचर
रात में जहाँ प्रसूता इलाज के अभाव में तड़पती रही, वहीं इससे कुछ घंटे पहले ही दिन में एक प्रसूता स्ट्रेचर टूटने से बाल-बाल बच गई थी। महिला को प्रसूतिगृह से स्ट्रेचर के जरिए ऑपरेशन के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, इसी दौरान प्रसूतिगृह के प्रवेशद्वार पर स्ट्रेचर टूट गई। जिससे महिला जमीन पर गिर पड़ी। घटना में महिला के सिर और कमर में चोंट पहुँची थी। प्रसूति विभाग में अव्यवस्थाओं के कारण आए दिन इस तरह की घटनाएं होती है।

Next Story