प्रधानमंत्री मोदी का उत्तरांचल और चंडीगढ़ दौरा 11 सितम्बर को

प्रधानमंत्री मोदी का उत्तरांचल और चंडीगढ़ दौरा 11 सितम्बर को
X

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 11 सितंबर को उत्तरांचल एवं चंडीगढ़ का दौरा करेंगे। अपने दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऋषिकेश मे स्वामी दयानंद गिरि से मुलाकात करेंगे, जो इन दिनों अस्वस्थ चल रहे हैं। प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद नरेंद्र मोदी की यह पहली उत्तरांचल यात्रा होगी।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 11 सितंबर को ऋषिकेश के शीशमझाड़ी स्थित दयानंद आश्रम में पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे स्वामी दयानंद गिरि से मिलेंगे। मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी उनके साथ कुछ समय बिताएगें। बाद में प्रधानमंत्री मोदी चंडीगढ़ के लिए भी रवाना होंगे। चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

Next Story