पूर्व सैनिकों का जंतर-मंतर पर धरना जारी

पूर्व सैनिकों का जंतर-मंतर पर धरना जारी

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार के वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) स्कीम लागू करने की घोषणा के बाद भी रविवार को जंतर-मंतर पर पूर्व सैनिकों का धरना जारी है। धरना पर बैठे पूर्व सैनिकों का कहना है कि केन्द्र सरकार जिस वन रैंक वन पेंशन स्कीम लागू करने का ऐलान किया है वे सरकार के स्पष्टीकरण से संतुष्ट है लेकिन अधिसूचना जारी होने तक वे जंतर मंतर धरने पर बैठे रहेंगे। पूर्व सैनिकों ने कहा है कि सरकार ने वीआरएस और प्री-मैच्योर रिटायरमेंट की स्थिति में पेंशन पर लाभ दिए जाने की मांग पर जिस तरह विचार करने का आश्वासन दिया है, उसके पूर्व सैनिक संतुष्ट नही है। पूर्व सैनिकों ने कहा कि इस मुद्दे पर अपने कोर ग्रुप से बातचीत के बाद ही आंदोलन समाप्त करने के बारे में कोई अंतिम फैसला लेगें।
जानकारी हो कि केन्द्र सरकार ने शनिवार को चार दशक पुरानी वन रैंक वन पेंशन की मांग पर ऐतिहासिक फैसला लेते हुए इसे स्वीकार कर लिया था। इसके तहत समान रैंक वाले पूर्व सैनिकों को एक जैसी ही मिलेगी। एक जून 2014 से लागू होने वाले इस स्कीम से सरकारी खजाने पर करीब दस से बीस हजार करोड़ रूपये का सालाना बोझ पड़ने की संभावना है।

Next Story