इस बार सिर्फ मिट्टी की प्रतिमाएं पीओपी पर पाबंदी

श्योपुर। इस बार भी घरों में मिट्टी के गणेश ही विराजेंगे। प्रशासन ने प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) की मूर्तियां बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। जो मूर्तिकार पीओपी की प्रतिमा बनाकर बाजार में बेचते पाया जाता है तो प्रशासन उन प्रतिमाओं को कब्जे मेंं ले सकता है। यह समझाइश एसडीएम आरके दुबे व एसडीओपी जयराज कुबेर ने मूर्तिकारों को दी। मूर्तिकारों को स्पष्ट किया कि मूर्ति बनाने के लिए अनुमति लेनी होगी। एसडीएम आरके दुबे ने बताया कि मिट्टी की प्रतिमा बनाने की लिए मूर्तिकारों से कहा मूर्तिकारों को अब मिट्टी की प्रतिमाएं बनानी होगी। यह जानकारी मूर्तिकारों से कही गई है। सभी ने समाज व प्रकृति के हित में प्रशासन-पुलिस को सहयोग देने की बात कही है।
Next Story