नई दिल्ली | आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) भारत में हमले की साजिश रच रहा है। खुफिया सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आई है कि दीवाली से पहले भारत के कई शहरों मे हमले की आशंका है। सुरक्षा एजेंसिंयो ने एक अलर्ट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि आईएसआईएस राजधानी दिल्ली को त्योहारी सीजन में निशाना बना सकता है।
खुफिया सूत्रों के अनुसार, आईएसआईएस दीवाली से पहले भारत के कई शहरों में हमले का प्लान बना रहा है। बताया गया है कि आईएस के निशाने पर दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, पंजाब है और इन जगहों पर हमलों को अंजाम दिया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, आतंकी हमलों की साजिश में इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी आईएसआईएस की मदद कर रहे हैं। दो-तीन आतंकियों के गुट के जरिये इन हमलों को अंजाम देने की साजिश है। मुंबई एयरपोर्ट को भी आईएसआईएस के निशाने पर बताया गया है। साथ ही अमेरिकी दूतावास पर भी हमले की आशंका जताई गई है। विभिन्न राज्यों की पुलिस को इस साजिश के बारे में सूचित कर दिया गया है।
गौर हो कि इस्लामिक स्टेट ने अब भारत के पड़ोस में आतंकी दस्तक दे दी है। बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हाई सिक्यॉरिटी वाले राजनयिक इलाके में इतालवी मूल के एक सहायताकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। चूंकि बांग्लादेश से लगती भारत की ज्यादातर सीमाएं खुली हुई हैं, ऐसे में इस आतंकी संगठन के देश में पैर पसारने की आशंका तेज हो गई है। खुफिया रिपोर्टें भी इसी ओर इशारा करती हैं। यह पहली बार है, जब आईएसआईएस ने मुस्लिम बहुत बांग्लादेश में हमले की जिम्मेदारी ली है। अरबी में लिखे एक जारी बयान में इस्लामिक स्टेट ने यह दावा किया कि तावेला को उसने मारा है। इस घटना से भारतीय सुरक्षा एजेंसियां काफी सतर्क हो गई हैं।
उधर, असम के पुलिस महानिदेशक खागेन शर्मा ने एक बयान देकर लोगों को सकते में डाल दिया है। उन्होंने कहा है कि राज्य में आईएसआईएस को लेकर काफी दिलचस्पी पैदा होती जा रही है। राज्य में आईएसआईएस की इंटरनेट तस्वीरों को काफी ज्यादा शेयर किया जा रहा है। हालांकि उन्होंने इससे किसी तरह का खतरा होने से इनकार किया है।
Latest News
- प्रधानमंत्री ने ड्रोन महोत्सव को संबोधित किया, बताया- रोजगार सृजन का उभरता हुआ सेक्टर
- कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 10 घंटे में लश्कर के 4 आतंकी मारे
- 24 घंटे में कोरोना के 2,710 नए मरीज, 14 संक्रमितों की मौत
- उप्र बनेगा सांस्कृतिक हब, संत रविदास और कबीरदास म्यूजियम के लिए 25 करोड़ का बजट
- बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, PSU बैंक, मेटल सेक्टर में रही तेजी
- योगी सरकार एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की ओर, पेश किया 6.15 लाख करोड़ का बजट
- बंगाल सरकार का बड़ा फैसला, विश्वविद्यालयों में अब राज्यपाल नहीं मुख्यमंत्री होगा चांसलर
- यासीन मलिक के घर के बाहर समर्थकों ने लगाए देश विरोधी नारे, 10 लोग गिरफ्तार
- ज्ञानवापी मामले में 30 मई को होगी सुनवाई, हिंदू पक्ष का आरोप- शिवलिंग से हुई छेड़छाड़
- करण जौहर की बर्थ डे पार्टी में पहुंचे सलमान-आमिर-ऋतिक, ऊप्स मोमेंट का शिकार हुई जाह्नवी

भारत के करीब पहुंचा आईएसआईएस, अलर्ट जारी
X
X
Updated : 2015-09-30T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire