भारतीय नाव पर पाक ने की फायरिंग, मछुआरे की मौत

X
अहमदाबाद। गुजरात की अपतटीय अंतरराष्ट्रीय समुद्र सीमा में पाकिस्तान की मरीन पुलिस की फायरिंग में एक भारतीय मछुआरे की मौत की खबर है। यह फायरिंग द्वारका के पास ओखा पोर्ट की नाव प्रेमराज पर की गई। इंडियन कोस्ट गार्ड ने भी दो जहाज विजित और मीराबेन घटनास्थल पर भेज दिए हैं। ये दोनों जहाज इस मामले की तलाशी और जांच लिए भेजे गए हैं। मिली सूचना के मुताबिक, 8 सितंबर को प्रेम सागर नाव पर पांच लोग सवार होकर निकले थे और पाकिस्तानी मरीन पुलिस ने शुक्रवार की सुबह इस बोट पर फायरिंग की।
Next Story