नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पाकिस्तान के साथ युद्ध के पचास साल पूरे होने पर राजपथ पर आयोजित शौर्यांजलि प्रदर्शनी में पहुंचे।
यह शौर्यांजलि प्रदर्शनी पाकिस्तान के युद्ध में विजय हासिल करने वाले भारतीय सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए लगाई गई है जो 20 सितंबर तक चलेगी। वहां पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सैनिकों की वीरगाथा की झलकियों काे भी देखा।
जानकारी हो कि 1965 के युद्ध में भारत ने अपने वीर सैनिकों के दम पर पाकिस्तान के बहुत बडे भू-भाग पर कब्जा कर लिया था। हमारे सैनिकों ने अपने मात्र 30 टैंक गंवा कर पाकिस्तान के 90 टैंकों को ध्वस्त कर दिया था।
Updated : 2015-09-17T05:30:00+05:30
Next Story