ईरान परमाणु समझौते पर इजरायली प्रधानमंत्री से मिलेंगे ओबामा
वॉशिंगटन | ईरान परमाणु समझौते सहित क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर विचार-विमर्श के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा जल्द ही इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू से मुलाकात करेंगे।
जानकारी के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ईरान परमाणु समझौते के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू से भेंट करेंगे। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात आगामी नौ नवंबर को व्हाइट हाउस में होगी। इस दौरान ओबामा और नेतनयाहू मध्यपूर्व में इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक और सीरिया के बढ़ते आंतक को रोकने सहित उनका मुकाबला करने की रणनीति पर भी चर्चा करेंगे।उन्होंने बताया कि दोनों शीर्ष नेताओं के बीच इस माह की यह पहली औपचारिक बैठक होगी। यह बैठक संयुक्त राज्य अमेरिका और इसरायल के बीच गहरी और स्थायी मित्रता को बढ़ाने के साथ ही इजरायल की सुरक्षा के लिए अमेरिका के अभूतपूर्व सहयोग देने पर आधारित होगा।