आंध्र प्रदेश में ट्रक पलने से 18 की मौत

X
हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में सोमवार सुबह एक ट्रक के पलट जाने से 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हादसा यहां से लगभग 400 किलोमीटर दूर पश्चिम गोदावरी जिले में गुंडापल्ली के पास हुआ।
जिस ट्रक में मजदूर सवार थे, वह ट्रक विजयव़ाडा से विशाखापट्टनम जा रहा था। पुलिस व स्थानीय बाशिंदों ने 17 लोगों को बचाया। इन घायलों को राजामुंदरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, ऎसा लगता है कि ट्रक चालक को नींद आ गई थी, जिसके कारण उसका नियंत्रण ट्रक से हट गया और यह हादसा हो गया।
Next Story