इतनी पुरानी मशीन, काम करती भी है या नहीं?

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कंसलटेंट ने किया अस्पताल का निरीक्षण
गुना। इतनी पुरानी मशीन, यह काम करती भी है या नहीं? यह सवाल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की कंसलटेंट डॅा. अर्पणा कुल्लू ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान ईसीजी मशीन की हालत देखकर चिकित्सकों से किया। इस पर अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि मशीन सिर्फ पुरानी है, लेकिन इससे ईसीजी ठीक ढंग से हो रहे हैं। बताया जाता है कि स्वास्थ्य सुविधाओं को परखने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कंसलटेंट सभी राज्यों के जिला अस्पतालों का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में गुना सिविल अस्पताल का निरीक्षण डॅा. अर्पणा कुल्लू द्वारा किया गया।
मरीजों से की चर्चा
निरीक्षण के दौरान डॅा. कुल्लू ने सबसे पहले फस्र्ट रिफर यूनिट का निरीक्षण किया। यहां मरीजों से चर्चा करते हुए उन्होंने पूछा कि वह कबसे जिला अस्पताल में आए हैं और अब तक उन्हें उपचार के दौरान क्या-क्या सुविधाएं और दवाइयां मिली? अस्पताल स्टाफ की कम पर संख्या उन्होंने माना कि यह स्थिति लगभग हर जिला अस्पताल में है। इसी तरह उन्होंने एक्सरे विभाग का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद वह अपनी रिपोर्ट राज्य शासन को भेजेंगी, जहां से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन इस पर निगरानी करेगा।