चोरी का माल छोड़कर भागे चोर

श्योपुर। सौलर प्लांट से तार चोरी कर विजयपुर बाजार में बेचने आए चोर पुलिस की सूचना के बाद माल को छोड़ भागे। पुलिस ने उक्त दोनों चोरों की शिनाख्त करते हुए मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार विजयपुर थाना क्षेत्र के हुल्लपुर स्थित सौलर प्लांट से विगत दिवस 12 फीट स्पेशल वायर (कीमत 14 हजार) चोरी गया था, जिसको बेचने के लिए चोर शनिवार को विजयपुर कस्बे के बाजार आए थे, तभी पुलिस को चोरी का माल बेचे जाने की खबर लग गई। सूचना पाकर पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंचे, वैसे ही पुलिस को देख दोनों चोर बाइक पर सवार होकर भाग खड़े हुए। बताया गया है कि उक्त तार की वारदात को बंटी उर्फ ग्यानी पुत्र रामदीन व हुकुम पुत्र रमेश रावत निवासीगण हुल्लपुर ने अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ चोरी का प्रकरण कायम करते हुए जांच आरंभ कर दी है।
इनका कहना है
कस्बे में चोरी का माल बेचे जाने की खबर के बाद हम मौके पर पहुंचे थे, लेकिन वह चंद समय पहले ही हमारे आने की सूचना पाकर भाग खड़े हुए। दोनों आरोपियों की शिनाख्त हो गई है। मामला कायम कर लिया है, शीघ्र ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।
एच.एस. रावत
नगर निरीक्षक
थाना- विजयपुर

Next Story