पाकिस्तानी आतंकी नावेद को मदद पहुंचाने वाले लश्कर के 4 सदस्य गिरफ्तार

पाकिस्तानी आतंकी नावेद को मदद पहुंचाने वाले लश्कर के 4 सदस्य गिरफ्तार
X


श्रीनगर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पाकिस्तानी आतंकवादी नावेद उर्फ उस्मान खान को मदद पहुंचाने वाले चार लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया। उधमपुर में पांच अगस्त को हुए आतंकवादी हमले के बाद आतंकी नावेद को जीवित पकड़ा गया। एनआईए नावेद को जम्मू क्षेत्र से कश्मीर घाटी लेकर आई है। जांच एजेंसी आतंकवादी हमले में उसकी मदद करने वाले और उधमपुर तक उसे पहुंचाने वाले लोगों की पहचान करने के लिए उसे घाटी में लेकर आई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, 'उस्मान द्वारा पहचान किए जाने पर एनआईए ने आज पुलवामा जिले से चार लोगों को गिरफ्तार किया है।' पुलिस अधिकारी ने बताया कि नावेद के खुलासे के बाद एनआईए उसे लेकर पुलवामा और कुलगाम जिले पहुंची। नावेद द्वारा और खुलासे किए जाने के बाद और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। जांच एजेंसी ने जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें दो भाई-फयाज अहमद वानी और जावेद अहमद वानी, मोहम्मद अलताफ वानी और जावेद अहमद परय शामिल हैं। ये चारों पुलवामा जिले के रहने वाले हैं। फयाज अहमद वानी और जावेद अहमद वानी अवंतीपुरा में आईएएफ स्टेशन में एक कांट्रैक्टर के लिए कारपेंटर के रूप में काम कर रहे थे जबकि मोहम्मद अलताफ वानी और परय क्रमश: विक्रता और चालक हैं। खूफिया सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार चारों व्यक्ति कश्मीर घाटी में लश्कर-ए-तैयबा के स्लीपर सेल के रूप में काम कर रहे थे। गौरतलब है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उधमपुर आतंकवादी हमले की जांच अपने हाथों में ले ली है, जिसमें नावेद ने कहा है कि उसने लश्कर-ए-तोएबा के पास आतंकवाद का प्रशिक्षण लिया। नावेद याकूब के खिलाफ अवैध गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, हथियार कानून, भादसं की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उधमपुर में हथियारों से लैस दो आतंकियों ने बीते दिनों बीएसएफ कर्मियों के एक काफिले पर घात लगाकर हमला किया, इस इस हमले में दो कांस्टेबल शहीद हो गए, जबकि एक आतंकवादी मारा गया।

Next Story