Home > Archived > देश में होगा रेडियो का विस्तार: जेटली

देश में होगा रेडियो का विस्तार: जेटली

देश में होगा रेडियो का विस्तार: जेटली
X

नई दिल्ली l आकाशवाणी और डीडी न्यूज से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने अपने मंत्रालय की सलाहकार समिति के साथ एक बैठक की। बैठक में सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौर सहित सलाहकार समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।
बैठक के दौरान अरुण जेटली ने कहा कि एफएम रेडियो के तीसरे चरण की नीलामी, देश में रेडियो प्रसारण क्षेत्र के लिए एक नया खाका पेश करेगी। इसके कारण देश भर के 294 शहरों में 835 चैनलों की रेडियो सेवाओं को विस्तार मिलेगा। विस्तारीकरण होने के बाद रेडियो पर प्रसारित होने वाले समाचारों की पहुंच छोटे शहरों एवं कस्बों तक सुनिश्चित होगी, जिससे श्रोताओं को गुणवत्तापू्र्ण सूचनाएं सुलभ होंगी। बैठक में जेटली ने प्रसार भारती का जिक्र करते हुए कहा कि इस प्लेटफॉर्म ने लाभ-हानि को एक तरफ रखते हुए सार्वजनिक सेवाएं प्रदान की हैं। उन्होंने हाल ही में शुरू हुए किसान चैनल का भी जिक्र किया जो कृषक समुदाय के हितधारकों की संचार जरूरतों को पूरा कर रहा है। इस अवसर पर प्रसार भारती के महानिदेशक (समाचार) डीडी और महानिदेशक (समाचार) आकाशवाणी तथा अन्य सदस्यों नें विभिन्न चैनलों और उनपे प्रकाशित होने वाले कार्यक्रमों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए अनेक कदम सुझाए। बैठक का आयोजन शुक्रवार देर शाम किया गया ।

Updated : 8 Aug 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top