आरटीओ में पैसा नहीं तो काम नहीं

*जिलाधीश ने कहा कोई पैसा मांगे तो वीडिय़ो बनाओ और मुझे वाट्सएप करें

*सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सदस्यों ने की शिकायत


ग्वालियर। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में आरटीओ अश्विनी रावत पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए। समिति के सदस्यों ने कहा कि क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में कोई भी काम बिना पैसे दिए नहीं होता। आरटीओ की नाक के नीचे सारे काम हो रहे हैं और वे मूक दर्शक बने हुए हैं। इस पर जिलाधीश डॉ. संजय गोयल ने घोर आपत्ति लेते हुए कहा कि अगर ऐसा होता है तो अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर मेरे मोबाइल वाट्सएप 9406932033 पर तत्काल भेजें। इस पर सीधे कर्मचारी-अधिकारी के खिलाफ निलम्बन की कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि आरटीओ में एकल खिड़की सुविधा उपलब्ध है। इस विण्डो के बावजूद आमजन अपने काम सीधे अधिकारी से सम्पर्क करके करा सकते हैं। कोई भी अधिकारी अगर मना करता है तो इसकी सूचना भी सीधे मेरे मोबाइल पर दें।
बैठक में जिलाधीश ने स्पष्ट किया कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि यात्री वाहन विक्रम व टाटा मैजिक अपने परमिट के सम्पूर्ण मार्ग का संचालन नहीं कर रहे हैं। सवारियों को बीच में ही उतार कर चल देते हैं। अगर किसी भी सवारी से यह शिकायत मिलती है तो उस ड्रायवर के खिलाफ कार्यवाही होगी। कलेक्टर ने कहा कि जो ड्रायवर निर्धारित ड्रेस, बैज, नेमप्लेट में नहीं रहेगा। उस पर सीधे 500 रुपए तक का दण्ड निर्धारित किया जा सकता है। कोई भी व्यक्ति यातायात के नियमों में बरती जा रही अनियमितता की जानकारी सीधे मेरे मोबाइल पर स्थल का वीडियो बनाकर वाट्सएप पर भेज सकता है। बैठक में पुलिस अधीक्षक हरिनारायणचारी मिश्रा, एडीएम शिवराज वर्मा, नगर निगम के अपर आयुक्त संदीप माकिन सहित समिति के सदस्यगण मौजूद थे।

यह निर्णय लिए गए
ग्वालियर किला से उरवाई घाटी पर डम्पर व ट्रॉलियों का प्रतिबंध शाम पांच से रात्रि 10 बजे तक रहेगा।
गस्त का ताजिया, माधवनगर, सुरेशनगर, बारादरी, वीसी बंगला और थाटीपुर चौराहों पर यातायात सिग्नल लगाए जाएंगे।
रॉक्सी पुल, सिटी सेन्टर तिराहा, तानसेन होटल, ऊंट पुल, पड़ाव, शिन्दे की छावनी, छप्परवाला पुल, पद्मा कन्या विद्यालय तिराहा, जेल रोड पर आईलेण्ड (डिवायडर) बनाया जाएगा।
सड़क किनारे के ऑब्जेक्ट मार्किंग तथा डिवायडरों पर हेजार्ड पोस्ट लगवाए जाएंगे तथा रामदास घाटी से अतिक्रमण हटाया जाएगा।
लोडिंग वाहन रखने के लिए नगर निगम आयुक्त, आरटीओ, डीएसपी यातायात की तीन सदस्यीय टीम बनाई जाएगी। यह टीम लोडिंग वाहनों को रखने का स्थल चिन्हित करेंगी।
400 मैजिक वाहनों को परमिट देने के लिए 13 अगस्त को विशेष शिविर लगाया जाएगा।

Next Story