सेना की टीम भी भेजी गई रेल दुर्घटना स्थल पर
नई दिल्ली | मध्य प्रदेश के हरदा में हुई रेल दुर्घटना में राहत और बचाव कार्य के लिए थल सेना की एक टीम भी भेजी गयी है I सेना के एक प्रवक्ता के मुताबिक सेना के लगभग १५० जवानों की टीम को हरदा के लिए रवाना किया गया है I इस टीम के साथ इंजीनियरिंग उपकरण भी भेजे गए है I सेना की टीम स्थानीय प्रशासन के साथ दुर्घटनास्थल पर राहत और बचाव के काम में जुटेगी और कोशिश करेगी कि दुर्घटना के कारण अवरुद्ध रेल मार्ग को जल्द से जल्द चालू किया जा सके I जानकारी हो कि केंद्र सरकार ने सेना की टीम के अलावा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल के भी दो दर्जन जवानों को भी दुर्घटना स्थल पर राहत और बचाव काम के लिए रवाना किया है I
Updated : 2015-08-05T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire